क्या आप भी बिना किसी इन्वेस्टमेंट के अपना बिज़नेस करना चाहते हैं, जिसमें आपको केवल ऑनलाइन काम करना है। अब इसके लिए मेरे पास Business Idea है, आज के समय में Drop shipping एक ऐसा तरीका है जिससे ये करना आसान है। आज आप जानेंगे Drop shipping Kya Hai और इसको कैसे कर सकते हैं।
Drop shipping आज एक ऐसा Business Model है, जिसमें आप बिना किस इन्वेस्टमेंट के और किसी भी प्रकार का Physical Stock के भी आप अपना सामान बेच सकते हैं।
इसके लिए आपको कुछ ख़ास Setup करना होता है, जिसमें आपको अपने Online Store को Setup करना होता है। इसके बाद जब आप अपना Online Store सही से Setup कर लेते हैं।
तब आपको वहां से आर्डर मिलने लगते हैं, इसके बाद इसका Order Direct आपके Supplier के पास चला जाता है। इसके बाद आपका Supplier सामान पैक से लेकर सामान भेजने तक काम करता है।
इसके पीछे बहुत सारे तरीके और लॉजिक है, जिसको आप समझ सकते हैं। इससे आप खुद से अपना Drop shipping Business कर सकते हैं, ये आपके लिए Business Idea या फिर Small Business Idea होगा।
आइयें, आपको समपूर्ण तरीके के साथ आज आपको मैं Drop shipping Kya Hai(Drop shipping क्या है) जानते और समझते है। आपको निचे इसके Drop shipping Road Map के PDF भी मिल जायेंगे।
Drop shipping Kya Hai – हिंदी में
Dropshipping में आप एक अपना Online Store बनाते हैं, इसमें आप अलग – अलग Supplier और उसके अलग – अलग Products को अपने Store में Add या फिर List करते हैं।
अब इसके बाद आपके ये Online Store पर कोई आ कर आर्डर करता है, अब जिस भी Products पर आर्डर आया है आप उस Products को उसके Supplier के पास Forward करते हैं।
इसके बाद वह Supplier आपके Forward किए गए Order को पैक से लेकर Ship सब करता है। इसमें आपका केवल इतना काम है कि आप एक Middle Man जैसा काम करते हैं, एक दूसरे से कनेक्ट करना।
इसके बाद आपको आपके Margin Rate का फायदा होता है, जैसे कि Supplier का सामान 10 रुपये का है और उसको आपने 12 रुपए में बेच दिया तो इसमें आपका ये 2 रुपया कमाई हुआ।
आप इस Example को समझ सकते हैं, जिससे आपके वह भी Suspensions भी खत्म हो जाए जो आप सोच रहे हैं। ये रहा निम्नलिखित उदाहरण –
आप ने एक ऑनलाइन स्टोर खोला, जिसमें आप बच्चों के खिलौने बेच रहे हैं। आपके ये ऑनलाइन स्टोर पर गुड़िया, प्लास्टिक खिलौना जैसे खिलौने Listed है। अब कोई बच्चे के मम्मी - पापा खिलौना आर्डर करते हैं। अब उसका आर्डर तो पहले आपके पास आता है, आप उस आर्डर को अपने Supplier के पास भेज देते हैं। वह आपका Supplier दिए गए Address पर खिलौने यानि आर्डर भेज देते हैं, इससे आपका Margin आपके पास आ जाता है।
Drop shipping काम कैसे करता है –
उम्मीद है कि आपने ऊपर सही प्रकार से Dropshipping Kya Hai समझ गए होंगे, अब आपको मैं ये बता देता हूँ कि आखिर ये Dropshipping Business कैसे काम करता है।
ये रहे निम्नलिखित Step जो Follow किये जाते हैं, एक Dropshipping Business को करने के लिए –
- सबसे पहले अपना ऑनलाइन दूकान खोलना होता है।
- अब इस दुकान में सामान का जोड़ना यानी लिस्ट करना।
- अब आर्डर मिलेगा, उसको देखना होता है।
- इसके बाद आपको वह आर्डर अपने सप्लायर को देना है।
- आपका सप्लायर आपके दिए गए आर्डर आपके पता पर भेज देगा।
इसमें आपका काम एक Seller जैसा है, इसमें आपको केवल सामान बेचना है। आप जितना सामान बेचेंगे उतना ही ज्यादा आपको फायदा होगा, आप दिए गए फोटो को देख कर समझ सकते हैं।
Drop shipping का क्या फायदा है –
आप को समझ आ गया होगा, कि ये Dropshipping कैसे काम करती है और Dropshipping Kya Hai. अब आपको इसके फायदे भी जानने चाहिए जिससे आप ये समझ सकते हैं, कि इससे हमारा क्या – क्या फायदा हो सकता है।
ये रहे Dropshipping Business के निम्नलिखित कुछ ख़ास फायदे –
Low Investment लगता है –
Dropshipping आज के समय में इतना आसान Business तरीका है, जिस को आप बड़े ही आसानी से कर सकते हैं। इसके लिए आपको कुछ भी Investment करने की जरूरत नहीं है।
आपको अपने Dropshipping Business की शुरुआत करने के लिए केवल कुछ रुपए के डोमेन लेंने होंगे, जो आपके ऑनलाइन दुकान का पता होगा, इसके बाद आपको एक प्लेटफॉर्म को चुनना होगा।
जहाँ पर आपको बहुत सारे Features देखने को मिलेंगे, जिसके मदद से आप अपने ऑनलाइन स्टोर को बना सकते हैं। इन सब में आपको बस कुछ ही रुपए के खर्च आएंगे, लगभग 1500 से 2000 रुपए।
Online कही भी Sell कर सकते हैं –
अभी आपका Online Store इसको आप कही से भी कोई भी Access कर सकता है, इससे अब ये होगा कि आप अपने सामान को कही से भी कही भी बेच सकते हैं। आपके सामान को कोई भी आसानी से खरीद सकता है।
इसके अलावा आप ऑनलाइन Ads चलकर भी अपने Store पर लोगों को अपने स्टोर पर ला सकते हैं, जिससे कि आपके और भी Sell बढ़ सकते हैं। ये है ख़ास फायदा ऑनलाइन और इस ड्रॉपशॉपिंग का।
सामान रखने का कोई परेशानी नहीं –
अब आपको मैंने पहले ही बताया था कि ये Dropshiping में केवल आपको अपना Online Store को खोलना है, इसके बाद आप बिना कोई सामान का स्टोर किये अपना काम कर सकते हैं।
अब ये फायदा है, कि आपको कोई भी सामान बेचना हो आपको नहीं तो सामान पर पैसा लगाना है और नहीं ही कोई स्टोर करने की जरूरत है। ये बहुत आसान है और ऑनलाइन बिज़नेस के मुकाबले।
Drop shipping का क्या नुकसान है –
आपको ऊपर हमने ये बताया कि कैसे आप फायदा कर सकते हैं, लेकिन अब जिसके फायदे होते उसके कुछ नुकसान होते हैं। ये कोई ज्यादा नुकसान नहीं है, इसको आप अपने हिसाब से ठीक कर सकते हैं।
ये रहे Dropshipping Business के निम्नलिखित कुछ ख़ास फायदे –
Low Profit Margins होता है –
आपको यहाँ पर बहुत ज्यादा Margins के साथ पैसा नहीं कमाई कर सकते हैं, क्यूंकि आपके जैसा और भी Store होगा। वह लोग आप से कम Margins के साथ सामान Sell कर रहे होंगे।
तब आपको भी उन्ही से मिलते – जुलते ही Margins को रखना होगा, वार्ना आपके स्टोर पर लोग आएंगे लेकिन आप के Store से सामान नहीं खरीदेंगे। इस लिए आपको यहाँ पर कम यानि Low Profit Margins रखना होगा।
पूरे तरह से Suppliers पर निर्भरता –
ये Dropshipping आप अपना खुद का तो कोी प्रोडक्ट नहीं बेच रहे हैं, जब कोई आपको आर्डर देता है तब आप उसके आर्डर को अपने Suppliers के पास भेजते हैं।
इससे कभी – कभी आपके आर्डर दिए गए समय से बाद में पहुँचता है, इससे थोड़ा – बहुत असर आपके बिज़नेस पड़ सकता है, क्यूंकि आप सभी प्रकार से आप Suppliers पर निर्भर हैं।
Successful Dropshipping Business Tips – हिंदी में
आपको किसी भी काम में सफल होने के लिए आपको मेहनत करने होते हैं, बिना किसी प्रकार के मेहनत किये आप कभी भी सफल नहीं हो सकते हैं। अब आपको मैं ये बता देता हूँ कि वह कौन से Tips है, जो लोग अपने Dropshipping Business में लगा रहे हैं।
आज सभी लोग यही चाहते हैं कि वह घर बैठे और ऑनलाइन आसानी से पैसे कमा सके, इसके लिए लोग बहुत सारे तरीके अपनाते हैं जिससे कि वह सफल हो पाते हैं। ठीक उसी प्रकार ये है Dropshipping Business Tips आपको इस क्षेत्र में Successful होने के लिए –
Niche Choose करें –
अब आप अगर अपना Dropshipping Business शुरू करना चाह रहे हैं, उससे पहले आपको ये जरूर ही चुन लेना है कि आप इस Dropshipping Business में कौन से Niche और Category के सामान बेचेंगे।
अगर अपने Niche को सही से नहीं चुनते हैं, तब आपको Dropshipping में कोई भी फायदा नहीं है। ऐसा इसलिए कि आप कभी कुछ – कभी कुछ शेयर करेंगे और उससे आपका कोई ग्राहक नहीं बन पायेगा।
इसलिए आप अपना Dropshipping Business करने से पहले आप एक ऐसा Niche Choose कर ले, जिससे की आप ज्यादा कमाई कर सके और जो ज्यादा लोग खरीदना पसंद करता हो।
इसके जरिये आप कम मार्जिन से भी अच्छी कमाई कर सकते हैं, ये आप का सबसे पहला तरीका है एक अच्छा Dropshipping को शुरू करने का। आइए आपको मैं अगला Tips बताता हूँ।
अच्छा और भरोसेमंद Suppliers चुने –
जब आप के ऐसा अपना Niche चुन लेते हैं, जो आपको अच्छा लगता है। जिस पर आपका पूरा विश्वाश है कि ये काम करेगा, उसके बाद आपको अपने सामान के लिए अपने सामान को जल्दी पहुँचाने के लिए एक अच्छा Suppliers की भी जरूरत है।
एक अच्छा Suppliers आपके ये Dropshipping को बहुत ज्यादा Grow भी करा सकता है या फिर इसको बंद भी करा सकता है। अब ये कैसे आइये आपको बताते हैं, आपके ऑनलाइन स्टोर में जो सामान होगा।
वह कोई न कोई Suppliers का ही होगा, अब उसको कोई भी आर्डर करेगा तो उसका डिलीवरी वही करेगा। ऐसे में अगर आपका Suppliers ही सही नहीं रहेगा या फिर भरोसेमंद नहीं रहेगा।
तब वह कोई और सामान या फिर ख़राब समान आपके ग्राहक को भेज देगा, इससे आपके ग्राहक का विश्वाश आप से हट जायेगा। इसके बाद वह दुबारा आपके ये स्टोर पर नहीं आएगा।
इसलिए आपको अपने लिए एक अच्छा और भरोसेमंद Suppliers चुनने की जरूरत है, जो आपके ग्राहक को सही और अच्छा सामान दे। जिससे आपका भरोसा बना रहे।
उदाहरण के लिए ये कुछ ख़ास भरोसेमंद Suppliers हैं – AliExpress, Oberlo
Customer Service जोड़े –
आप अपने Customer के परेशानी और सवाल के जवाब देने के लिए आप अपने ऑनलाइन स्टोर का एक Customer Service खोल सकते हैं, जिसमें आप कोई फ़ोन नंबर या Email Id दे सकते हैं।
जिससे कि आपके Customer आप से अपने सवाल या परेशानी को पूछ सके और उसका जवाब पा सके। इससे आपके स्टोर का Trust Level भी बढ़ जाएगा, इससे एक Genuine प्लेटफॉर्म महसूस होता है।
Drop shipping के लिए अच्छा प्लेटफॉर्म –
आज के समय में सभी कामों के लिए ख़ास उस के प्लेटफॉर्म लगभग ऑनलाइन मौजूद है, ऐसे ही कुछ अच्छे प्लेटफॉर्म भी हैं। जिसके जरिए से आप अपना Dropshipping का शुरुआत कर सकते हैं।
इसके लिए ये रहे निम्नलिखित कुछ खास Dropshipping प्लेटफॉर्म –
- Shopify
- WooCommerce
- BigCommerce
Drop shipping का भविष्य क्या है –
जिस प्रकार से अभी दिन – प्रतिदिन लोग इंटरनेट से जुड़ रहे हैं, आने वाले समय में और भी ज्यादा लोगो इंटरनेट का इस्तमाल करेंगे। ठीक उसी तरह दिन – प्रतिदिन नए – नए फैशन की तरफ बढ़ रहे हैं।
ऐसे में देखा जाए तो अगर आप एक ऐसे Niche को लेकर आगे बढ़ रहे हैं, इस Dropshipping जिसमें हमेशा कुछ न कुछ बदलाव या फिर नया – नया Updates आ रहे हैं।
तब इसमें आपके Dropshipping का भविष्य बहुत अच्छा है, ऐसा इसलिए कि हमेशा कुछ न कुछ नया मार्किट में आएगा तो वह सेल होगा ही। जैसे कि अभी Print On Demand, Oversized Cloth ये सब ट्रेंड में है।
Conclusion – Drop shipping Kya Hai
उम्मीद है, कि आपको इस आर्टिकल के माध्यम से सही प्रकार आपके सवाल Dropshipping Kya Hai का जवाब मिल गया होगा, आपको इस आर्टिकल में वह सभी बातों को बता दिया गया।
जिसका आप को जरूरत है, इसके अलावा आपको इसमें और कुछ भी जानना हो तो हमें कमेंट में जरूर बताए, ताकि मैं आपके सवाल का जवाब दे सकू। इसके आवला आपको ऐसे ही बहुत सारे आर्टिकल।
हमारे ब्लॉग Hindi Me Jankari पर मिलता रहता है, अगर आप हमेशा ऐसा ही आर्टिकल पढ़ना चाहते हैं। तब आपको हमारे व्हाट्सप्प चैनल को फॉलो करके उससे जुड़ जाना चाहिए।
यहाँ पर आपको हमेशा और प्रतिदिन कुछ न कुछ ज्ञान और ऐसे ही आर्टिकल पढ़ने को मिलता रहता हैं, अगर आप हमें Follow कर लें तो आपके लिए बहुत अच्छा होगा। आप बस इस ऊपर नील बटन पर क्लिक करें।
आप ये आर्टिकल उन लोगो को भी शेयर कर दें, जिनको अभी तक Drop shipping क्या है और इससे क्या होता है। ये सब मालूम नहीं है, ताकि उनको भी इसका ज्ञान हो जाए।
FAQ’s – Drop shipping क्या है
Drop shipping से जुड़े कुछ अक्सर पूछे जाने प्रश्नोत्तर –
-
Drop shipping kya hai in Hindi
Dropshipping एक प्रकार का ऑनलाइन बिज़नेस है, जिसमें आपको केवल अपन ऑनलाइन स्टोर बनाना होता है। इसके अलावा आपको अपने सप्लायर का सामान दिखाना होता है। जब कोई सामान आपके ऑनलाइन स्टोर से खरीदता है, तो उसका कुछ मार्जिन आपको मिलत है।
-
Drop shipping kaise kare
आप खुद का Dropshipping करने के लिए पहले अपना एक ऑनलाइन स्टोर बनाए यानि वेबसाइट बनाए, इसके बाद अपने सप्लायर को चुने। उसके सामान को अपने ऑनलाइन स्टोर में जोड़े और ग्राहक को अपने ऑनलाइन स्टोर पर लाए।
-
Drop shipping business ideas
आप Dropshipping business ideas के लिए इसको चुन सकते हैं –
Fitness and Wellness Products
Home Décor and Accessories
Tech Gadgets and Accessories
Pet Products
Beauty and Skincare Products
Eco-Friendly Products
Baby and Kids Products
Fashion and Accessories
ये कुछ मशहूर और ज्यादा Sell देने वाली Ideas हैं। -
How to start drop shipping business in India
अपना एक drop shipping प्लेटफॉर्म चुने, अपना स्टोर बनाए। इसके बाद अपने सामान की Listing करें, और Sell करना शुरू करें।
-
फ्री में ड्रॉप शिपिंग कैसे शुरू करें?
फ्री में ड्रॉप शिपिंग शुरू करने के लिए आप Digital Showroom मोबाइल एप्प का इस्तमाल करें।
-
ड्रॉपशीपिंग शुरू करने के लिए कितना निवेश चाहिए?
आपको भारत में ड्रॉपशीपिंग शुरू करने के लिए लगभग पांच हजार रुपए की जरूरत है। इसमें आप अपने ड्रॉपशीपिंग स्टोर और प्लेटफॉर्म दोनों को मैनेज कर सकते हैं।
-
क्या भारत में ड्रापशीपिंग लाभदायक है?
हाँ, आप अगर भारत में ट्रेङनिंग चीजों पर ड्रापशीपिंग करें तो बहुत लाभदायक है।